पि एम् किसान सम्माननिधि योजना:पीएम ने ८.५ करोड़ किसानोंके खाते में १७००० करोड़ रुपये जमा किये

News For Kisan

पि एम् किसान सम्माननिधि योजना:पीएम ने ८.५  करोड़ किसानोंके खाते में १७००० करोड़ रुपये जमा किये

M Y Team  दी.९ अगस्त २०२०

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा को लॉन्च किया है.  इसी समय   पीएम किसान योजना की छठी किस्त के तहत साढ़े आठ करोड़ किसानों के खातों में १७  हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर  मौजूद थे.  देश के अलग-अलग राज्यों के किसान, आम नागरिक और को-ऑपरेटिव मेंबर भी ऑनलाइन जुड़े थे. इस समय  प्रधानमंत्री ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में बटन दबाकर ८.५ करोड़ किसानों के खातों में १७०००  करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त जारी की. यह किस्त तत्काल किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है. इसमें बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं है. यह रकम डी बी टी यानेकी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सुविधाकी तहत सीधी ८.५ करोड़ किसानोकी बैंक खातोमे हस्तांतरित हो गयी है.

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को एक साल में ६०००  रुपए की राशि  किस्तों में दी जाती है. इस सालकी यह दूसरी किश्त है. पीएम ने कहा, ‘बीते डेढ़ साल में योजना के माध्यम से ७५  हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुके हैं.  इसमें से २२  हज़ार करोड़ रुपए तो कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान किसानों तक पहुंचाए गए हैं.’

प्रधानमंत्री मोदिने इस अवसर पर कहा, “ साढ़े आठ  करोड़ किसान परिवारों के खाते में, पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में १७  हज़ार करोड़ रुपए ट्रांसफर करते हुए भी मुझे बहुत संतोष हो रहा है. संतोष इस बात का है कि इस योजना का जो लक्ष्य था, वो हासिल हो रहा है.’

पीएम ने कहा, ‘ये हमारे किसान ही हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान देश को खाने-पीने के ज़रूरी सामान की समस्या नहीं होने दी. देश जब लॉकडाउन में था, तब हमारा किसान खेतों में फसल की कटाई कर रहा था और बुआई के नए रिकॉर्ड बना रहा था.सरकार ने भी सुनिश्चित किया कि किसान की उपज की रिकॉर्ड खरीद हो. जिससे पिछली बार की तुलना में करीब २७  हज़ार करोड़ रुपए ज्यादा किसानों की जेब में पहुंचा है.’

पीएम ने कहा, ‘यही कारण है कि इस मुश्किल समय में भी हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था मज़बूत है, गांव में परेशानी कम हुई है. हमारे गांव की ये ताकत देश के विकास की गति को भी तेज़ करने में अग्रणी भूमिका निभाए, इसी विश्वास के साथ आप सभी किसान साथियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’

====  +  ====

Tags : PM Kisan Samman Nidhi, Aid to Farmers, Lockdown.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पि एम् किसान सम्माननिधि योजना:पीएम ने ८.५ करोड़ किसानोंके खाते में १७००० करोड़ रुपये जमा किये

News For Kisan

पि एम् किसान सम्माननिधि योजना:पीएम ने ८.५  करोड़ किसानोंके खाते में १७००० करोड़ रुपये जमा किये

M Y Team  दी.९ अगस्त २०२०

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा को लॉन्च किया है.  इसी समय   पीएम किसान योजना की छठी किस्त के तहत साढ़े आठ करोड़ किसानों के खातों में १७  हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर  मौजूद थे.  देश के अलग-अलग राज्यों के किसान, आम नागरिक और को-ऑपरेटिव मेंबर भी ऑनलाइन जुड़े थे. इस समय  प्रधानमंत्री ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में बटन दबाकर ८.५ करोड़ किसानों के खातों में १७०००  करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त जारी की. यह किस्त तत्काल किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है. इसमें बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं है. यह रकम डी बी टी यानेकी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सुविधाकी तहत सीधी ८.५ करोड़ किसानोकी बैंक खातोमे हस्तांतरित हो गयी है.

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को एक साल में ६०००  रुपए की राशि  किस्तों में दी जाती है. इस सालकी यह दूसरी किश्त है. पीएम ने कहा, ‘बीते डेढ़ साल में योजना के माध्यम से ७५  हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुके हैं.  इसमें से २२  हज़ार करोड़ रुपए तो कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान किसानों तक पहुंचाए गए हैं.’

प्रधानमंत्री मोदिने इस अवसर पर कहा, “ साढ़े आठ  करोड़ किसान परिवारों के खाते में, पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में १७  हज़ार करोड़ रुपए ट्रांसफर करते हुए भी मुझे बहुत संतोष हो रहा है. संतोष इस बात का है कि इस योजना का जो लक्ष्य था, वो हासिल हो रहा है.’

पीएम ने कहा, ‘ये हमारे किसान ही हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान देश को खाने-पीने के ज़रूरी सामान की समस्या नहीं होने दी. देश जब लॉकडाउन में था, तब हमारा किसान खेतों में फसल की कटाई कर रहा था और बुआई के नए रिकॉर्ड बना रहा था.सरकार ने भी सुनिश्चित किया कि किसान की उपज की रिकॉर्ड खरीद हो. जिससे पिछली बार की तुलना में करीब २७  हज़ार करोड़ रुपए ज्यादा किसानों की जेब में पहुंचा है.’

पीएम ने कहा, ‘यही कारण है कि इस मुश्किल समय में भी हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था मज़बूत है, गांव में परेशानी कम हुई है. हमारे गांव की ये ताकत देश के विकास की गति को भी तेज़ करने में अग्रणी भूमिका निभाए, इसी विश्वास के साथ आप सभी किसान साथियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’

====  +  ====

Tags : PM Kisan Samman Nidhi, Aid to Farmers, Lockdown.