पीएम् आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना

Yojana Details

पीएम् आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना

दिनांक २ फेब्रुअरी २०२१  

For All

योजनाका नाम                  : पीएम् आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना

मंत्रालय                           : स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्रालय

वेबसाईट            : https://main.mohfw.gov.in/

योजनाकी शुरुआत         : इस योजनाकी घोषणा २०२१ की बजटनमें हुई है. शुरुआत हुई नहीं है

योजनाके डिटेल्स      : केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-२०२१ की  भाषण में ‘प्रधानमंत्री आत्‍मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लॉन्च की जाएगी. वित्त मंत्री के अनुसार इस योजना पर ६  वर्षों में लगभग ६४,१८०  करोड़ रूपया खर्च किया जाएगा.

– इस योजनाके जरिए स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों की क्षमता विकसित करने, नई बीमारियों का पता लगाने और ठीक करने के लिए नए संस्थानों का विकास किया जाएगा. इस योजना द्वारा ७०  हजार गांवों में हेल्थ और वेलनेस सेंटर्स तैयार किये जाएगे. इस योजना में ६०२  जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल खोले जाएंगे. इतना ही नहीं नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल को मजबूत किया जाएगा. इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन  पोर्टल खोले जाएंगे ताकि पब्लिक हेल्थ लैब्स को जोड़ा जा सकेगा और डिसीज कंट्रोल के  लिए बहुत बड़ा डाटा बेस उपलब्ध होगा.

– कोरोना महामारिके समय ध्यानमे आई भारतकी हेल्थ सिस्टिमकी खामिया ध्यान में रखते  हुए इस योजनाका निर्माण किया गया है. इस योजना के तहत प्राइमरी ( प्राथमिक),  सेकेंडरी   ( अगले स्तरकी ) और  टर्शियरी ( गंभीर स्तरकी) बिमारियोंकी  हेल्थ केयर सिस्टम मजबूत करना है. इस योजनाकी तहत विषाणु संशोधन की  मौजूदा राष्ट्रीय संस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा. इसके अतिरिक्त इस योजनाद्वारा सामने आनेवाली नई बीमारियों की पहचान करने और उनका इलाज करने के लिए नई संस्था बनाएगी. स्वास्थ्य विशेषतज्ञों के अनुसार इस योजना के तहत जो पहल प्रस्तावित हैं, वे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं.

– इस प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के तहत, १७०००  से अधिक ग्रामीण और ११०००  शहरी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का समर्थन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, सभी जिलों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएँ स्थापित की जाएंगी और ११  राज्यों में ३३८२  ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा कोरोना महामारिके टीकाकरण कार्यक्रमके लिए ३५००० करोड़ रुपियोंका अलगसे प्रावधान ब्ज्त्मे किया गया है.

– एक विशेष सुचना यह है की इस योजनाके लिए अभी कोई आप्लिकेशन नहीं लिए जा रहे है या निश्चित किये गए है. कृपया फर्जी वेबसाईट पर कोई भरोसा ना करे.

====  +  ====

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *