eNAM- Electronic National Agricultural Market राष्ट्रीय कृषि बाजार

For Kisan

eNAM Electronic National Agricultural Market राष्ट्रीय कृषि बाजार

योजनाका ना        : eNAM   इलेक्ट्रोनिक नेशनल अग्रिकल्चरल मार्किट

मंत्रालय               : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

योजनाकि शुरुआत      : १४ अप्रैल २०१६

योजनाकि वेब साईट    : https://enam.gov.in

योजनाका उद्दिष्ट    : इस योजनाका मुख्य उद्दिष्ट किसानोको अपनी फसल बेचनेके समय इलेक्ट्रोनिक मार्किट की वेब साईटपर जाकर देशकी सभी मंडीयोमे उसकी उपजको क्या दाम  मिल रहा है इसका पता चले और किसान उसके उपज को जिधर उच्चतम दाम  मिलता हो उधर बेच सके. अपने उपज के बिक्री के लिए किसानको किसी बिचौलिये तथा दलालोंके ऊपर अवलंबित होना ना पड़े और किसान उच्चतम भाव में अपनी फसल बेच सके.

योजनाका परिचालन   : ई-नाम एक इलेक्ट्रॉनिक कृषि पोर्टल है. जो पूरे भारत में मौजूद एग्री प्रोडक्ट मार्केटिंग कमेटी ( APMC ) को एक नेटवर्क में जोड़ने का काम करती है. ई-नाम के तहत देश के विभिन्‍न राज्‍यों में स्थित कृषि उपज मंडी को इंटरनेट के जरिए जोड़ा गया है. इसमे किसान, व्यापारी, कृषी उपज मंडीया और फूड प्रोसेसिंग कंपनीया जुड गई है. enam.gov.in इस पोर्टल का परिचालन स्माल फार्मर्स अग्रिबिज़नेस कन्सोर्शियम ( SFAC ) की द्वारा किया जाता है. यह संघटन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के नियंत्रणमें काम करता है. सभी स्टेक होल्डर इस पोर्टलपर अपना रजिस्ट्रेशन करते है और इस पोर्टल द्वारा आवश्यक जानकारी प्राप्त करटे है  तथा अपने उपजकी बिक्री करनेका कार्य करते है.

योजनाकी व्याप्ति     : ताजा जानकारी के अनुसार खेती-किसानी एवं कृषि उत्पादों के कारोबार से जुड़े १.६८  करोड़ लोग इस पोर्टलपर इस स्कीम में रजिस्टर्ड हो चुके हैं.  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक इस पोर्टल पर इस स्कीम से १,६५,७३,८९३   किसान जुड़े हैं और  १,२६,५५६ कृषि उपज कारोबारी यानी ट्रेडर और ७०,५६५  कमीशन एजेंट भी रजिस्टर्ड हुए हैं. इस पोर्टल पर फिलहाल ५८५ कृषि उपज मंडिया भी पंजीकृत है.

ई-नाम के साथ जुड़ने का तरीका    :    सबसे पहले आपको सरकार की ओर से जारी की गई वेबसाइट www.enam.gov.in पर जाना  होगा.  इसके बाद रजिस्ट्रेशन टाइप करना होगा. वहां किसान (Farmer) का एक ऑप्शन दिखाई देगा.  फिर आपको अपनी ई-मेल आईडी देना होगी. इसमें आपको ई-मेल के जरिए लोगिन आईडी ओर पासवर्ड का मेल आएगा.  इसके बाद आपको टैंपरेरी ई-मेल आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा. फिर आप www.enam.gov.in की वेबसाइट पर लॉगिन कर डैशबोर्ड पर आप अपने KYC डॉक्युमेंट से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जैसे ही APMC आपके KYC को अप्रूव करेगा. वैसे ही आप अपना कारोबार शुरू कर पाएंगे. अधिक जानकारी के लिए आप https://enam.gov.in/web/resources/registration-guideline पर जानकर जानकारी ले सकते हैं.

संकलक : प्रा. विनायक आम्बेकर

====  +  ====

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *